लावदोहा ब्लॉक अंचल के मदारबानी दुर्गा मंदिर के पास भाजपा की सभा में पहुंचे विपक्ष के नेता पांडवेश्वर. पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लावदोहा ब्लॉक अंचल के गोगला मदारबानी दुर्गा मंदिर के पास भाजपा की कन्या सुरक्षा यात्रा व जनसभा का आयोजन किया गया. इसके पहले पानसुली मोड़ से रैली निकाली गयी, जो दुर्गा मंदिर के पास पहुंच कर सभा में बदल गयी. जनसभा और कन्या सुरक्षा यात्रा में शामिल होने आये राज्य के विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर कई मुद्दों को लेकर करारा हमला बोला. कोयला, बालू तस्करी, अवैध खनन और सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी को लेकर तृणमूल को आड़े हाथ लिया. शुभेंदु अधिकारी ने स्थानीय तृणमूल विधायक व पार्टी जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती पर भी कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि विधायक पुलिस, कोयला व रेत माफिया के साथ मिलीभगत करके लंबे समय से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा सिर्फ पांडवेश्वर में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में हो रहा है. यहां डर का माहौल बना दिया गया है, गुंडागर्दी चल रही है. मौके पर पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी, जिला सभापति देवतनु भट्टाचार्य, मंडल-2 अध्यक्ष वेणुधर मंडल, पांडवेश्वर के संयोजक रूपक पांजा, बंधन घोष, मंडल-3 के अध्यक्ष तारक धीवर, मंडल-4 के अध्यक्ष संतोषी मंडल और मंडल -1 की अध्यक्ष सविता बागदी, अर्जित राय, संजय यादव तथा समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का जितेंद्र तिवारी ने संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

