रानीगंज. इस वर्ष शिशु बागान सार्वजनीन दुर्गा उत्सव कमेटी की दुर्गा पूजा में आगंतुकों को केरल की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य विधा कथकली की अद्भुत झांकी दिखेगी. कमेटी ने इसी नृत्य शैली को अपनी थीम बनाया है, जिसके अनुरूप ही भव्य पंडाल और माँ दुर्गा की मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है. कमेटी के प्रमुख सदस्य प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि आमतौर पर उनकी पूजा पंडाल का उद्घाटन पंचमी के दिन होता है, लेकिन इस बार निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण उद्घाटन की तिथि में बदलाव किया गया है. पंडाल का उद्घाटन अब पंचमी के अगले दिन यानी षष्ठी को किया जाएगा. पंडाल का मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य उद्घाटन करेंगे. प्रदीप कुमार मंडल ने पूजा के बजट की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष उनका बजट लगभग 11 लाख रुपए है.आकर्षक विद्युतीय सज्जा सभी का मन मोह लेगी,पूजा के दौरान जरूरत मन्दो को वस्त्र वितरण के साथ-साथ-मेला भी लगाई जाएगी.एकादशी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. कमेटी को सरकार का पूजा अनुदान और बिजली की खपत में रियायत मिली है. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

