प्लांट में सुरक्षा को लेकर इंटक ने उठाये सवाल, घंटों किया प्रदर्शन दुर्गापुर. शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी ) के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट(आरएमएचपी) विभाग के ऑपरेशंस सेक्शन में अचानक ब्लास्ट फर्नेस से जहरीली गैस लीक हो गयी, जिसकी जद में आकर सात स्थायी कर्मचारी अस्वस्थ हो गये. उनके नाम तापस मंडल, उज्ज्वल हाड़ी, रणजीत सरकार, सनत राय, अरूप पांडेय, अशरफ अली व अचिंत्य साहा बताये गये हैं. उन्हें तुरंत प्लांट मेडिकल सेंटर ले जाया गया. शुरुआती इलाज के बाद पांच कर्मचारियों को वहां से छुट्टी दे दी गयी. हालांकि, उज्ज्वल हाड़ी व तापस मंडल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेन अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्लांट में फिर जहरीली गैस लीक होने की घटना से प्लांट के कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया. प्लांट में सुरक्षा की मांग पर इंटक की ओर से सेफ्टी विभाग कार्यालय समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया एवं आउटसोर्सिंग बढ़ाने एवं श्रमिकों का सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी. घटना के बाद श्रमिको में डर व आक्रोश व्याप्त हो गया. इंटक के संयुक्त सचिव रजत दीक्षित ने एक बार फिर कारखाने की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन की बार-बार लापरवाही के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रबंधन को नियमित रूप से सुरक्षा जांच करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

