14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइएसपी में जागरूकता अभियान के तहत विक्रेता-क्रेता सम्मेलन

जीइएम पोर्टल पर दी गयी जानकारीकार्यक्रम की शुरुआत एसजीडब्ल्यू-कुल्टी की भविष्य की व्यावसायिक योजनाओं की प्रस्तुति से हुई.

पारदर्शी खरीद प्रक्रिया और डिजिटल माध्यमों के उपयोग पर दिया गया जोर

बर्नपुर. इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) के सतर्कता विभाग ने एसजीडब्ल्यू-कुल्टी के सहयोग से शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत विक्रेता-क्रेता सम्मेलन (वेंडर-वेंडी मीट) का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देना और डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग को प्रोत्साहित करना था.

जीइएम पोर्टल पर दी गयी जानकारी

कार्यक्रम की शुरुआत एसजीडब्ल्यू-कुल्टी की भविष्य की व्यावसायिक योजनाओं की प्रस्तुति से हुई. इसके बाद आईएसपी-एमएम विभाग की ओर से सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीइएम) पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को जीइएम पोर्टल के माध्यम से पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी गयी.

वरिष्ठ अधिकारियों ने की पारदर्शिता की अपील

मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (जीडी) अनिल कुमार ने ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बतायी. वहीं, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ जितेन्द्र यादव सापकले ने डिजिटल पहल को सतर्कता और पारदर्शिता बढ़ाने का प्रभावी साधन बताया.

कार्यक्रम में कुल 34 विक्रेताओं और ठेकेदारों ने भाग लिया. इसके अलावा एसजीडब्ल्यू-कुल्टी, आइएसपी-एमएम और आइएसपी-सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सक्रिय भूमिका निभायी. यह सम्मेलन विक्रेताओं और क्रेताओं के बीच संवाद को मजबूत करने और सतर्कता जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel