14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में सड़क हादसा, दो की मौत

शहर के गांधी मोड़ के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार देर रात चौपहिया वाहन और मोटर वैन की टक्कर में मोटर वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई.

दुर्गापुर.

शहर के गांधी मोड़ के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार देर रात चौपहिया वाहन और मोटर वैन की टक्कर में मोटर वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान दयामय बागदी (37) और विकास माझी (51) के रूप में हुई है. दोनों बुदबुद थाना क्षेत्र के निवासी थे. हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड पुलिस और फरीदपुर फांड़ी पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को विधान नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त फोर-व्हीलर को जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10 बजे मोटर वैन नेशनल हाईवे से बर्दवान की ओर जा रही थी, जिसमें चालक समेत तीन लोग सवार थे. उसी दौरान रानीगंज से कोलकाता जा रही एक फोर-व्हीलर गांधी मोड़ के पास पहुंची. अचानक कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मोटर वैन को टक्कर मार दी. टक्कर में वैन चालक और तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि फोर-व्हीलर चालक भी जख्मी हुआ. दुर्घटना में वैन चालक और एक यात्री की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel