दुर्गापुर. शहर एवं आसपास के इलाकों में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पूरा इलाका जलमग्न होने के साथ आसपास के नदी, तालाबों में जल भर गया है. वहीं पड़ोसी राज्य झारखंड के पांचेत इत्यादि डैम से पानी छोड़ने के कारण दुर्गापुर बैराज में जल स्तर बढ़ने लगा है. जिससे बैराज के आसपास के इलाकों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है. दुर्गापुर सिंचाई विभाग के अधिकारी संजय मजूमदार ने बताया कि दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से बैराज पर दबाव बढ़ा है. शुक्रवार शाम चार बजे तक दुर्गापुर बैराज से 69,425 क्यूसेक जल छोड़ा गया है. अगले कुछ दिनों तक यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो बैराज पर दबाव बढ़ने की आशंका है. विभाग की ओर से नदी से सटे इलाकों में चेतावनी जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

