10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर की घटना के खिलाफ आइएमए के बैनर तले निकली रैली

इंसाफ मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा

रानीगंज. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं उसकी हत्या किये जाने के प्रतिवाद में रानीगंज के नागरिकों ने एक बार फिर से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के बैनर तले एक रैली निकाली. रैली में रानीगंज के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आम लोग शामिल हुए. रैली शिशु बगान मोड़ से आरंभ हुई जो नेताजी सुभाष स्टैचू के पास जाकर समाप्त हुई. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अरुण भरतीया ने कहा कि यह किसी डॉक्टर का मामला नहीं बल्कि यह समाज का मामला है. एक महिला को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. जब तक सभी दोषियों को उचित सजा नहीं मिल जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रानीगंज शाखा की अध्यक्ष डॉ चैताली बसु ने कहा कि यह किसी एक महिला डॉक्टर का विषय नहीं है यह महिलाओं की सामग्रिक सुरक्षा का मामला है. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर पेशे में हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और इसी सुरक्षा को सुनिश्चित करने और इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए यह रैली निकाली गयी. प्रख्यात चिकित्सक डॉ एसके बासु ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो घटना हुई है उसकी जितनी निंदा की जाये कम है. उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर को इंसाफ दिलाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह रैली निकाली गयी है. उन्होंने इस घटना में पुलिस की भूमिका की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गयी थी. इस रैली में लायंस क्लब, रानीगंज, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज, मारवाड़ी युवा मंच, बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, रानीगंज रेफरी एसोसिएशन, मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप सहित शहर के लगभग सभी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें