इलाज करने के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप पुरुलिया. रघुनाथपुर थाने के पुलिस ने एक आदिवासी नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिय. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान निर्दोष कुमार महतो के रूप में हुई है. जो पश्चिम बर्दवान जिले के बर्नपुर का रहने वाला है एवं रामकनाली बाजार में वह डॉक्टर के तौर पर लोगों का इलाज करता था. सूत्रों के मुताबिक, 17 साल की एक आदिवासी नाबालिग शनिवार सुबह अपनी बीमारी के इलाज के लिए इस डॉक्टर के पास गयी थी. आरोप है कि इसी दौरान डॉक्टर ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इस घटना से आदिवासी समुदाय में भारी गुस्सा देखा गया. नाबालिग के परिवार के लोगों ने रघुनाथपुर थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर शनिवार रात ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उसे रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया जहां उसकी जमानत नामंजूर करते हुए उसे तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और एट्रोसिटीस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

