लाठीचार्ज और अपमान के खिलाफ विरोध, शिक्षक नियुक्ति घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बांकुड़ा. राज्य भर में शिक्षक आंदोलन को लेकर विरोध तेज हो गया है. गुरुवार को एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) की बांकुड़ा शहर अंचल कमिटी के नेतृत्व में बांकुड़ा सदर थाना का घेराव किया गया. आंदोलनकारी उन शिक्षकों के समर्थन में उतरे जिनकी नौकरियां गईं और जिन पर पुलिस द्वारा हाल ही में लाठीचार्ज किया गया था.
कोलकाता में पुलिसिया बर्बरता पर आक्रोश : बुधवार को कोलकाता में नौकरी गंवाए योग्य शिक्षकों ने डीआई कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और शारीरिक हमले की घटना सामने आयी, जिससे पूरे राज्य में विरोध की लहर दौड़ गयी. आंदोलनकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री एक ओर आश्वासन देती हैं, दूसरी ओर पुलिस उन्हीं शिक्षकों के साथ बर्बरता करती है, जो न्याय की मांग कर रहे हैं. बांकुड़ा शहर अंचल लोकल कमिटी के सचिव शिशिर कोले ने कहा कि यह शिक्षक समुदाय का सीधा अपमान है. उन्होंने मांग की कि योग्य शिक्षकों की सूची जारी की जाये, उनकी नौकरी बहाल की जाये और शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े नेताओं व मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

