आसनसोल. शनिवार रात को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चलाया गया. इसे लेकर पूरे पुलिस कमिश्नरेट में हलचल मची हुई है. अंडाल, कांकसा, कोकओवन, बुदबुद, हीरापुर, रानीगंज और जामुड़िया इलाके में छापेमारी करके पुलिस ने कुल आठ लोगों को शराब बेचते पकड़ लिया और कुल 100 बोतल देसी शराब जब्त की. कुछ लोग अपने घर में तो कुछ अन्य दुकान में तो कुछ खुले मैदान में शराब बेच रहे थे. सभी आरोपियों को रविवार को पुलिस ने अदालत में पेश कर चालान किया. गौरतलब है कि शराब की वैध दुकानों की तुलना में अवैध दुकानों की संख्या काफी ज्यादा है. अवैध तरीके से शराब बेचनेवाले लोग सराकरी शराब ही दुकानों से लाकर बेचते हैं. वैध दुकान का निर्दिष्ट समय होता है. इन अवैध दुकानों का कोई समय नहीं होता है. हर समय खुला रहता है. पुलिस की कार्रवाई अवैध रूप से शराब बेचने के खिलाफ हुई. कांकसा थाना इलाके से बापी मल्लिक नामक व्यक्ति को 19 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वह कांकसा थाना इलाके में दो नम्बर कॉलोनी बिट ऑफिस के निकट शराब बेच रहा था. उसके खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट की धारा 46ए के तहत मामला दर्ज हुआ. कोकओवन थाना पुलिस ने रातूड़ीया इलाके का निवासी उत्तम कुमार मंडल को 15 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह रातूड़ीया इलाके में ईस्ट इंडिया गेट के पास डीसीएल कारखाना के पीछे शराब बेच रहा था. उसके खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट की धारा 46ए के तहत मामला दर्ज हुआ. बुदबुद थाना पुलिस ने स्वरूपानंदपल्ली इलाके का निवासी तपन सरकार को आठ बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह अपने दुकान में शराब बेच रहा था. उसके खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट की धारा 46ए(सी)(ii) के तहत मामला दर्ज हुआ. उधर, अंडाल थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी की. काजोड़ा इलाके के निवासी मंगल पंडित को 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह काजोड़ा एसबीआइ शाखा के निकट खुले मैदान में शराब बेच रहा था. दूसरी छापेमारी में डायमंड माजीपाड़ा इलाके का निवासी अर्जुन चौहान को 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह शीतलपुर भुइयांपाड़ा इलाके में खुले मैदान में शराब बेच रहा था. दोनों के खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट की धारा 46ए के तहत मामला दर्ज हुआ. हीरापुर थाना पुलिस ने श्यामबांध नवाघन्टी इलाके का निवासी जगन्नाथ बाउरी को 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह घर में ही शराब का धंधा चला रहा था. उसके खिलाफ में 46ए के तहत मामला दर्ज हुआ. रानीगंज थाना पुलिस ने न्यूएगरा बाउरीपाड़ा इलाके का निवासी समर गराई को 15 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह न्यू एगरा में एक अस्थायी दुकान में यह कारोबार कर रहा था. उसके खिलाफ भी 46ए के तहत मामला दर्ज हुआ. जामुड़िया थाना पुलिस ने नॉर्थ सियारसोल कॉलोनी इसीएल क्वाटर का निवासी दिलीप ठाकुर को सात बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. वह एगरा आमबागान राजारामडांगा के पास शराब बेच रहा था. उसके खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट के धारा 46 ए के तहत मामला दर्ज हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

