14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुल्टी में पकड़ा गया बालू और रानीगंज में अवैध कोयला, ट्रैक्टर जब्त

शिल्पांचल में कोयला और बालू के अवैध कारोबार को लेकर ईडी और सीबीआइ की कार्रवाई के बावजूद भी यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है.

आसनसोल/रानीगंज.

शिल्पांचल में कोयला और बालू के अवैध कारोबार को लेकर ईडी और सीबीआइ की कार्रवाई के बावजूद भी यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पुलिस भी इसे लेकर एक्शन मोड में है और नियमित छापेमारी कर रही है. जिसमें अवैध कोयला व बालू लदे वाहनें जब्त हो रही है और वाहन चालक, वाहन मालिक तथा अन्य लोगों को आरोपी बनाकर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा फांडी की पुलिस ने अवैध कोयला लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर का पीछा किया और कुआरडी कोलियरी नौ नम्बर इलाके में उसे पकड़ा. चालक फरार हो गया. कोयला सहित ट्रैक्टर को जब्त किया गया और रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकतोड़िया पुलिस फांड़ी हुसैनिया मोड़ के पास नाका लगाकर सांकतोड़िया नौ नम्बर घाट इलाके से अवैध बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. चालक रवि भुइयां को हिरासत में लिया.

प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक और ट्रैक्टर के मालिक हरिसाधन बनर्जी को नामजद आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज हुई. चालक को गुरुवार अदालत में पेश किया गया. ध्यान रहे कि पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद शिल्पांचल में कोयले व बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सह आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पाल ने इसे लेकर लगातार मुखर रही है. गुरुवार को भी उसने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि कोयला और बालू के अवैध कारोबार का हिस्सा तृणमूल के नेताओं को पहुंच रहा है. ईडी के हाथ सारे सबूत लग चुके थे, जिसे मुख्यमंत्री ने छीन लिया. आगामी दिनों में और भी बड़ा खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel