पानागढ़.
बीरभूम जिले के इलम बाजार अंतर्गत जयदेव केंदुली में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जयदेव मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. अजय नदी के तट पर लगने वाले इस मेले में मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्णस्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.अखाड़ों और सांस्कृतिक आयोजनों की परंपरा
मेला परिसर में सैकड़ों अखाड़े लगाये जाते हैं, जहां देश-विदेश से बाउल कलाकार और लोक गायक अपनी रचनाओं के साथ पहुंचते हैं. कई दिनों तक रात भर गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिससे जयदेव केंदुली मेला सांस्कृतिक उत्सव का रूप लेता है.अस्थायी सेतु को लेकर विवाद
इधर, अजय नदी पर अस्थायी सेतु को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विक्षोभ प्रदर्शन किया था. देर शाम बीरभूम प्रशासन की ओर से सहमति मिलने के बाद आंदोलन वापस लिया गया.प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद समाधान
बताया गया कि पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के विद बिहार पंचायत की ओर से अस्थायी सेतु के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. दूसरी ओर से बीरभूम प्रशासन के सिंचाई विभाग ने उस कार्य को रोक दिया था. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने स्थायी सेतु मार्ग को अवरुद्ध कर विक्षोभ जताया. प्रशासन की हामी के बाद अब अस्थायी सेतु के पुनः निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

