22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत प्रधान के देवर की पिटाई पर पहुंची पुलिस, भड़के ग्रामीण, पुलिस पर भी हमला

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

17 लोगों की गिरफ्तारी, कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के बेरुग्राम चखनजादी गांव में पंचायत प्रधान के देवर की पिटाई के मामले ने गंभीर रूप ले लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हुए. पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में किया और 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

फरार है पंचायत प्रधान का पति

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंचायत प्रधान का पति शेख फिरोज इलाके में अचल संपत्ति बनाकर अवैध बालू कारोबार का बादशाह बन बैठा है. ग्रामीणों पर अत्याचार करने के चलते उसके खिलाफ गांव में विरोध तेज हुआ. इसके बाद से वह गांव से फरार है. इस बीच उसके भाई और पंचायत प्रधान के देवर शेख चांद को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा.

ग्रामीणों और पुलिस में झड़प

शेख चांद की पिटाई की खबर पाकर पंचायत प्रधान ने पुलिस को बुलाया. पुलिस जब मौके पर पहुंचकर उसे छुड़ाने की कोशिश कर रही थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और झड़प शुरू कर दी. पुलिस वाहन पर भी तोड़फोड़ की गयी. स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त बल भेजा गया. घायलों में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी शामिल हैं. घायल शेख चांद को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार 17 ग्रामीणों को शुक्रवार को बर्दवान अदालत में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel