रानीगंज.आसनसोल जिला अस्पताल से सात दिन पहले लापता हुए समर मुर्मू को आखिरकार रानीगंज के काशीडांगा इलाके से बरामद कर लिया गया. जामुड़िया के चिचुड़िया डांगलपाड़ा निवासी समर मुर्मू को स्थानीय युवकों ने पहचान कर पुलिस और उनके परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद वह सकुशल अपने घर लौट सके.
अस्पताल से लापता होने के बाद मची थी हड़कंप
समर मुर्मू को 3 अक्तूबर को उल्टी-दस्त की शिकायत पर परिवार ने आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन अगले दिन, 4 अक्तूबर को वह अस्पताल से अचानक गायब हो गये. परिवार ने हर जगह खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अंततः उसी रात उन्होंने आसनसोल दक्षिण थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी.मीडिया रिपोर्ट बनी खोज की कुंजी
समर मुर्मू के लापता होने की खबर विभिन्न मीडिया संस्थानों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी, जिसने उनकी तलाश में अहम भूमिका निभायी. शुक्रवार सुबह रानीगंज के काशीडांगा स्थित डागर काली मंदिर के पास कुछ स्थानीय युवकों ने समर को देखा और मीडिया में छपी तस्वीरों के आधार पर पहचान लिया. युवकों ने तुरंत रानीगंज थाना पुलिस और परिवार को सूचना दी.पुलिस ने परिवार से मिलाया, खुशी से भावुक हुए परिजन
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समर मुर्मू को थाने लाकर औपचारिक पहचान के बाद परिजनों को सौंप दिया. सात दिनों के बाद बेटे को सुरक्षित पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह घटना स्थानीय युवकों की सतर्कता और मीडिया की सक्रियता का उदाहरण बनी, जिसने एक लापता व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

