12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडाल के सरसो डागा में जमीन धंसने से दहशत

लगातार हो रही इस समस्या से कई घरों की दीवारों में दरार आ गयी है. लोग भयभीत हैं और कई परिवार अपने घर छोड़कर अन्य जगहों पर शरण लिए हुए हैं.

10 दिनों से देखी जा रहीं दरारें, इसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

अंडाल. इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र अंतर्गत सरसो डागा गांव में पिछले 10 दिनों से जमीन धंसने और दरार पड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं. लगातार हो रही इस समस्या से कई घरों की दीवारों में दरार आ गयी है. लोग भयभीत हैं और कई परिवार अपने घर छोड़कर अन्य जगहों पर शरण लिए हुए हैं.

शनिवार रात आयी बड़ी दरार

शनिवार की रात इलाके में जमीन में बड़ी दरार पड़ने से लोगों में और दहशत फैल गयी. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि किसी भी समय यहां बड़ी धंसान की घटना हो सकती है. कई लोग अब अपने घरों में रात बिताने से भी डर रहे हैं.

जनप्रतिनिधि का आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सदस्य विष्णुदेव नोनिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर आश्वासन दिया. नोनिया ने आरोप लगाया कि पिछले 10 दिनों से इलाके में जमीन धंसने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. शनिवार की रात भी बड़ी दरार आने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

खाने-पीने की समस्या

नोनिया ने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए वे खुद खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं. गांव के कई लोग घर छोड़कर बाहर रात गुजारने को मजबूर हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसीएल ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो एचएमएस की ओर से बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel