10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर में बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक हुआ जख्मी

पुलिस ने मृतकों के नाम अरिंदम(21) और शिवाजी हांसदा उर्फ जीत(16) बताये हैं.

बर्दवान/पानागढ़. बुधवार को पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के नबग्राम के पास नेशनल हाइवे(एनएच)-19 पर एक बाइक से जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया. उसे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. इससे पहले दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने मृतकों के नाम अरिंदम(21) और शिवाजी हांसदा उर्फ जीत(16) बताये हैं. अरिंदम चकदीघी गांव और शिवाजी उक्त थाना क्षेत्र के महिंदर ग्राम का निवासी था. घायल का नाम हिमांशु सोरेन और ठिकाना साहापुर ग्राम बताया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर शक्तिगढ़ में आदिवासी अनुष्ठान देखने गये थे. वहां से लौटते समय तेज रफ्तार में बाइक बेकाबू हुई और दोनों दोस्त गिर कर गहरी चोट से जान गंवा बैठे. तीसरे युवक की हालत अस्पताल में गंभीर बतायी गयी है. उधर, उनके गांव में खबर मिलते ही शोक की लहर छा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel