12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 केंद्रों पर हुई परीक्षा, 8197 अभ्यर्थियों में से 1442 रहे अनुपस्थित

एसएससी की परीक्षा आसनसोल में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न, हर केंद्र रहा पुलिस के आला अधिकारियों की निगरानी में

भारी संख्या में बिहार, यूपी और झारखंड के अभ्यर्थी इस परीक्षा में हुए शामिल, व्यवस्था पर जताया संतोष 14 सितंबर को दूसरे चरण में कक्षा ग्यारह-बारह के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर होगी परीक्षा, छह केंद्रों पर 4849 की है सूची आसनसोल. रविवार को आसनसोल महकमा क्षेत्र में 13 केंद्रों पर स्कूल सर्विस कमिशन (एसएससी) की स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट (एसएलएसटी) 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया कि रविवार को माध्यमिक स्तर (कक्षा IX-X) के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर परीक्षा हुई, जिसमें कुल 8197 अभ्यर्थियों का नाम सूची में शामिल था. जिसके आधार पर पूरी तैयारी की गयी थी. इस दिन की परीक्षा कुल 1442 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई. आगामी 14 सितंबर को दूसरे चरण में कक्षा ग्यारह और 12 के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर परीक्षा होगी. जिसमें कुल छह केंद्रों पर 4849 अभ्यार्थियों का नाम सूची में शामिल है जिसके आधार पर तैयारी की गयी है. सभी केंद्रों पर पुलिस की मजबूत तैनाती थी और वरिष्ठ अधिकारी सभी केंद्रों की निगरानी कर रहे थे. गौरतलब है कि नौ वर्षों बाद राज्य में हो रहा एसएससी परीक्षा को लेकर आसनसोल के सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुई. जबकि अभ्यर्थियों को सभी सेंटरों में 30 मिनट पहले प्रवेश करने की अनुमति दी गयी थी. परीक्षा केंद्र के गेट पर ही अभ्यर्थियों की कड़ी जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी गयी. परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं थी, स्मार्ट वॉच पर भी पाबंदी थी. परीक्षा को लेकर आसनसोल शहर के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक गार्ड तथा पुलिस की तैनाती की गयी थी. जिसे ट्रैफिक व्यवस्था किसी प्रकार से बाधित न हो और अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके. आसनसोल में बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज, काजी नज़रुल यूनिवर्सिटी, रानीगंज टीडीबी कॉलेज सहित 13 केदो पर परीक्षा संचालित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel