बीरभूम.
जिले के मुरारई थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके में एक मूक-बधिर विवाहित महिला से जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप स्थानीय तृणमूल नेता तापस मंडल पर लगा है. पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.गुप्त बयान दर्ज, मेडिकल जांच पूरी
पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बुधवार को रामपुरहाट महकमा अदालत में जज के समक्ष उसका गुप्त बयान दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन आरोपी तापस मंडल घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है.
तृणमूल नेता की पत्नी पंचायत सदस्य
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी तापस मंडल की पत्नी साथी मंडल मुरारई एक नंबर ब्लॉक के महुरापुर ग्राम पंचायत की निर्वाचित पंचायत सदस्य हैं.
घर में अकेली पाकर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को जब पीड़िता घर में अकेली थी, तभी आरोपी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. बुधवार सुबह पीड़िता के पति ने मुरारई थाना में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है