22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सरकार बनी, तो अन्नपूर्णा भंडार से महिलाएं पायेंगी “3000

भाजपा की प्रदेश सचिव और आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि बंगाल में उनकी पार्टी की सरकार बनते ही अन्नपूर्णा भंडार योजना के तहत राज्य की हर महिला को प्रतिमाह तीन हजार रुपये करके मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सिखाया है कि जो बोलो वह पूरा करो. हमलोग भी जो बोल रहे हैं, वह पूरा करेंगे.

आसनसोल

.

भाजपा की प्रदेश सचिव और आसनसोल साउथ की विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि बंगाल में उनकी पार्टी की सरकार बनते ही अन्नपूर्णा भंडार योजना के तहत राज्य की हर महिला को प्रतिमाह तीन हजार रुपये करके मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सिखाया है कि जो बोलो वह पूरा करो. हमलोग भी जो बोल रहे हैं, वह पूरा करेंगे. दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र की देख लीजिए. आज यदि सरकार बनी तो अगले माह की पहली तारीख को हर महिला के खाते में तीन हजार रुपये करके चला जायेगा. हमलोग सिर्फ भत्ता ही नहीं देंगे, महिलाओंके लिए रोजगार की भी व्यवस्था करेंगे. पाड़ाय-पाड़ाय दीदीभाई कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को पुरुषोत्तमपुर में श्रीमती पाल ने उक्त बाते कहीं. इस दिन चार जगह वे पाड़ाय-पाड़ाय दीदीभाई कार्यक्रम में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. गौतरलब है कि विधायक श्रीमती पाल अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावे भी जिला के विभिन्न इलाकों में किसी भी मुद्दे को लेकर आंदोलन में कूद पड़ती हैं. लोगों की समस्यायों को सुनने और सुलझाने को लेकर पाड़ाय-पाड़ाय दीदीभाई का कार्यक्रम चला रही है. इसी कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्रीमती पाल ने कहा कि राज्य में बेकारी बढ़ती जा रही है.

बंगाल के युवक-युवती रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे कर रही हैं. राज्य में कोई उद्योग नहीं लग रहा है और मुख्यमंत्री कह रही हैं कि 11 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. यह निवेश कहां हुआ है? आकाश में या पाताल में, धरती पर तो दिख नहीं रहा है. निवेश होने से उद्योग लगेंगे, उद्योग लगने से रोजगार मिलेगा, कहीं किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है. कूचबिहार, सुंदरवन, दमदम, नदिया, पुरुलिया कहीं भी चले जाइये, कहीं भी रोजगार नहीं है. झूठ बोलकर अब सरकार नहीं चल सकती है. हमलोग वादा करते हैं कि जाति देखकर नहीं, जो गरीब हैं उन्हें घर मिकेगा, शौचालय मिलेगा, घर-घर पानी मिलेगा. देश में आज चांद और सूरज पर यान भेजा जा रहा है और यहां पीने के पानी के लिए चार-चार किलोमीटर दूर महिलाओं को जाना पड़ता है. बुनियादी सुविधाएं यह सरकार नहीं दे पायी. इन सारी समस्यायों से भाजपा की सरकार बनते ही मुक्ति मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें