2026 के विस चुनाव से पहले भाजपा के कर्मी सम्मेलनों में पहुंच रहे महागुरु कार्यकर्ताओं को दे रहे मंत्र, चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल को कैसे हरायें बरजोड़ा विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी मलियारा में किया संबोधित बांकुड़ा. जिले में भाजपा संगठन के दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन में जाकर नेता मिथुन चक्रवर्ती ने भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा और उन्हें अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की. बुधवार को उन्हें भाजपा के विष्णुपुर सांगठनिक जिले के सोनामुखी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होना था, पर सोमवार रात तृणमूल नेता की हत्या के कारण सोनामुखी में बुधवार को भी सियासी माहौल तनावपूर्ण रहा. लिहाजा मिथुन चक्रवर्ती की बैठक सोनामुखी के बजाय बांकुड़ा में शिफ्ट कर दी गयी. बुधवार को दोपहर वह बांकुड़ा पहुंचे. मिथुन शहर के एक निजी लॉज में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुभाष सरकार, विधायक नीलाद्रि शेखर दाना, विष्णुपुर में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुजीत अगस्ती मौजूद थे. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें, तो अगले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू है. सभी दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने को बैठकें व प्रशिक्षण शिविर कर रहे हैं. इस क्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने बांकुड़ा में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. मंच से अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भूमिका को लेकर मार्गदर्शन किया. इसके अलावा, उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हर सवाल का सीधा जवाब दिया और पार्टी के काम के बारे में शंकाएं दूर कीं. अभिनेता मिथुन को सामने पाकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. भाजपा के बांकुड़ा सांगठनिक जिलाध्यक्ष प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा कि कर्मी सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना और जमीनी स्तर पर आम लोगों तक यह संदेश पहुंचाना था कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर के नेता उनके साथ हैं. बाद में आरोप लगाया कि यहां की सत्ताधारी तृणमूल, बंगाल में विपक्ष का सफाया करने के इरादे से उन पर हमले करा रही है. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. दावा किया कि बंगाल से तृणमूल को सत्ता से उखाड़ फेंकना का समय आ गया है. उन्होंने ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं और वामपंथियों व कांग्रेसियों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया. बांकुड़ा से मिथुन चक्रवर्ती बिष्णुपुर सांगठनिक जिले के बरजोड़ा विधानसभा क्षेत्र के मलियारा गये. पार्टी के सांगठनिक जिले के अध्यक्ष सुजीत अगस्ती ने कार्यकर्ताओं की बैठक की. बरजोड़ा औद्योगिक क्षेत्र के लोगों के वंचित होने की बातें सुनने के बाद, मिथुन ने कहा कि भाजपा अगले वर्ष सत्ता में आ रही है और एक साल बाद, बरजोड़ा औद्योगिक क्षेत्र में नये उद्योग लगेंगे. उन्होंने हुंकार भरी कि कटमनी व रंगदारी से अपनी जेबें भरनेवालों को सत्ता से बेदखल होने का समय आ गया है. सत्ता के सिंहासन से उन्हें उखाड़ कर दामोदर नदी में फेंक दिया जायेगा. मिथुन को देखने के लिए आसपास के गावों की अनेक महिलाएं भी आयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

