आसनसोल.
फर्जी मतदाताओं को चिह्नित करके उनके नाम कटवाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निर्देश मिलते ही जिला में तृणमूल नेता रेस हो गये है. राज्य के श्रम, विधि व न्यायमंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में शुक्रवार रात को आसनसोल स्थित तृणमूल जिला पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें सभी ब्लॉक के प्रतिनिधि शामिल हुए. उन्हें निर्देश दिया गया कि बूथ लेवल एजेंट मतदाता सूची लेकर घर-घर जाकर स्कूटनी करेंगे कि सूची में जो नाम है वह सही है या गलत. नाम गलत होने पर उसकी एक सूची तथ्यों के साथ तैयार करके पार्टी के ब्लॉक ऑफिस में जमा करेंगे. जहां से यह सूची की स्थानीय प्रशासनिक कार्यालयों में देकर नाम कटवाने का कार्य किया जाएगा. जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि नए सिरे किसी व्यक्ति का रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट बनाने से पहले, उसके संबंध में पूरी जानकारी लेने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी करें. मतदाता सूची को लेकर अब प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों की निगरानी तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता करेंगे. गौरतलब है कि साल में चार बार मतदाता सूची का प्रकाशन होता है. जिसमें नए मतदाताओं का नाम जुड़ता है और मारे गये लोगों का नाम कटता भी है. फाइनल मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन होता है. जिसकी प्रति सभी पार्टी को मिलती है. वे किसी नाम पर आपत्ति करते हैं तो जांच करके उसे हटा दिया जाता है. इस साल की पहली मतदाता सूची छह जनवरी को जारी हुई. जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 23,18,699 है.मतदाता सूची है कितनी सही, जांच करेंगे तृणमूलकर्मी
जिलाधिकारी पोन्नमबालम.एस ने मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन करते हुए बताया कि जिला में मतदाता सूची के समरी रिवीजन 2025 का कार्य नवम्बर 2024 शुरू हुआ था. जिसका फाइनल प्रकाशन सर्वदलीय बैठक करके किया गया. इस सूची में 22,701 नये नाम जुड़े हैं और 17,966 नाम हटाया गया है. कुल 4735 नये मतदाता जुड़े हैं. सभी मतदाताओं का वोटर पहचान पत्र जारी हो चुका है. लिंग अनुपात 967 का है. पुरुषों की संख्या ज्यादा है. 100 वर्ष उम्र पार कर चुके मतदाताओं की संख्या 97 है. मतदाता सूची में 20 से 29 वर्ष की कैटेगरी में कुल 4,30,930 मतदाताओं में से पुरुषों की संख्या 2,13,617 है तो महिलाओं की संख्या 2,17,297 है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 3680 ज्यादा है. 30 से 39 वर्ष उम्र कैटेगरी में भी महिलाओं की संख्या ज्यादा है. कुल मतदाता 5,61,198 में से पुरुषों की संख्या 2,75,358 है तो महिलाओं की संख्या 2,85,831 यानी 10,473 ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा मतदाता 40 से 59 वर्ष उम्र वाली कैटेगरी में 8,65,948 है. 18-19 वर्ष कैटेगरी में 31,038 मतदाता, 60 वर्ष से अधिक उम्र की कैटेगरी में 4,29,585 मतदाता है. यह मतदाता सूची कितनी सही है, इसकी सच्चाई की जांच तृणमूल के कार्यकर्ता करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है