सदस्याओं ने टायर जलाकर जताया विरोध, सड़क पर हुआ देर तक जाम
बांकुड़ा. पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार, मारपीट और हत्या के प्रयास के विरोध में बांकुड़ा जिला महिला मोर्चा ने सड़क जाम कार्यक्रम का आयोजन किया. यह प्रदर्शन शाम पांच बजे से बांकुड़ा शहर के स्टेशन मोड़ पर शुरू हुआ और लगभग आधे घंटे तक जारी रहा.सत्ता पर निशाना, टायर जलाकर विरोध
विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा की नेत्री एवं पार्षद अनन्या चक्रवर्ती, विधायक नीलाद्री शेखर दाना और अन्य जिला नेतृत्व उपस्थित रहे. सड़क के बीच टायर जलाकर सत्तारूढ़ सरकार की कड़ी निंदा की गयी और लोगों में अपना संदेश पहुंचाया गया.यातायात प्रभावित, शांतिपूर्ण प्रदर्शन सड़क जाम के कारण इलाके में यातायात बाधित हुआ, लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. महिला मोर्चा ने कहा कि सभी मातृशक्तियों ने मिलकर इस निंदनीय घटना का पुरजोर विरोध किया और भविष्य में भी ऐसे कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

