पानागढ़. शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के विजया सम्मेलन के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि तृणमूल नेता व मंत्री शशि पांजा ने जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी भी सूरत में महाराष्ट्र व दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा. जो लोग बंगाल में रहते हैं, उनका नाम किसी भी हाल में वोटर लिस्ट से नहीं हटेगा. शशि पांजा ने कहा कि भाजपा बहुत वर्षों से बंगाल पर कब्जे की कोशिश में लगी है. लेकिन जब तक राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहेंगी, भाजपा की मंशा कभी पूरी नहीं होगी. चुनाव के समय विभिन्न केंद्रीय एजेंसी के मार्फत राज्य के नेताओं व लोगों को भय दिखाया जाता है. लेकिन इन सबके बावजूद राज्य की मुख्यमंत्री डरनेवाली नहीं हैं. भाजपा कितना भी षड्यंत्र कर ले, लेकिन बंगाल में वे लोग कुछ नहीं कर पायेंगे. शशि पांजा ने दावा किया कि वर्ष 2002 के एसआइआर से बिल्कुल उलट इस बार का एसआइआर देखा जा रहा है. वे लोग आयोग की गाइडलाइंस को नहीं मान रहे हैं. पहले लोग घर-घर जाते थे, खोज लेते थे कि कौन है कौन नहीं. लेकिन अब बैठे-बैठे ही इंक्वायरी के बगैर ही वोटर लिस्ट से नाम हट जा रहा है. शशि पांजा ने पूछा कि गत लोकसभा चुनाव में इसे लेकर क्यों आवाज नहीं उठायी गयी. जब अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है, तो यह सब साजिश रची जा रही है. मौके पर पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार समेत अन्य नेतागण भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

