महिला का दावा, अवैध ताला और खरीद-बिक्री का मामला सामने आया
जामुड़िया. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के सातग्राम श्रीपुर एरिया में निंघा कोलयरी के नीचे स्थित एक आवास को लेकर गुरुवार सुबह विवाद खड़ा हो गया. सीमा राय नामक महिला ने आरोप लगाया कि उनके नाम पर आवंटित आवास संख्या एनएचएस 27/309 पर कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से ताला लगाकर कब्जा करने की कोशिश की.
महिला का आरोप
सीमा राय ने बताया कि जब वह अपने भतीजे के साथ आवास पर पहुंचीं, तो देखा कि उनके ताले के ऊपर नया ताला लगाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहम्मद नजरुल और इमरान ने उनका ताला तोड़कर क्वार्टर के अंदर प्रवेश किया और अपना ताला जड़ दिया. महिला ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी.आरोपियों का खंडन और गंभीर खुलासा
नजरुल और इमरान ने महिला के आरोपों को खारिज किया. नजरुल ने कहा कि क्वार्टर की चाबी उन्हें इसीएल प्रबंधन से मिली थी और उन्होंने रात में किसी अनधिकृत व्यक्ति को रोकने के लिए ताला लगाया. बातचीत के दौरान नजरुल ने इसीएल आवासों की अवैध खरीद-बिक्री का मामला भी उजागर किया. उन्होंने दावा किया कि अविनाश पासवान कई दिनों से इस क्वार्टर को एक लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था और उसे किसी बड़े नेता या संरक्षण का समर्थन प्राप्त है.पुलिस की कार्रवाई और यूनियन की प्रतिक्रिया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और सीमा राय को सलाह दी कि पहले इसीएल प्रबंधन से औपचारिक शिकायत दर्ज करायी जाये. फिलहाल सीमा राय अपने आवंटित आवास के बाहर खड़ी होकर न्याय की मांग कर रही हैं. यूनियन नेताओं ने मामले को गंभीर बताया और इसीएल प्रबंधन से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है. ज्ञात हो कि निंघा कोलयरी क्षेत्र में कई आवासों की अवैध खरीद-बिक्री के आरोप पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां आवासों की कीमत एक लाख से तीन लाख रुपये तक बतायी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

