टूटे कांच के पात्र से वार का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस आरोपी को 10 दिनों के लिए भेजा गया हवालात दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना क्षेत्र के वार्ड एक के धोबीघाट इलाके में शुक्रवार रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर सनसनी फैला दी. आरोपी दुर्गादास ने हत्या के बाद खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर लिया. पुलिस के समक्ष उसने जब अपनी पत्नी मुकुल कर (50) की हत्या की बात स्वीकार की, तो अधिकारी भी हैरान रह गए. पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ महिला को विधाननगर महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. शिक्षक रह चुका है आरोपी, परिवार में अशांति का अतीत नहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय आरोपी का बेटा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने गया हुआ था. उसी दौरान दुर्गादास ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया गया कि दुर्गादास पहले ओड़िशा के एक निजी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक रह चुका है. करीब 12 वर्ष पहले वह पत्नी और बेटे के साथ दुर्गापुर के धोबीघाट इलाके में रहने आया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परिवार बेहद शांत था और कभी किसी झगड़े की बात सामने नहीं आई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

