27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से उच्च माध्यमिक परीक्षा, पहली बार मेटल डिटेक्टर से होगी परीक्षार्थियों की जांच

सोमवार तीन मार्च से राज्य के साथ जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हो जायेगी. इस वर्ष पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी. इसलिए जिला के सभी परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर यंत्र पहुंचा दिये गये हैं.

पुरुलिया.

सोमवार तीन मार्च से राज्य के साथ जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हो जायेगी. इस वर्ष पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच मेटल डिटेक्टर से की जायेगी. इसलिए जिला के सभी परीक्षा केंद्रों में मेटल डिटेक्टर यंत्र पहुंचा दिये गये हैं. वर्ष 2025 में जिला में कुल 85 उच्च माध्यमिक परीक्षा केंद्र हैं, जिनमें से 40 मुख्य परीक्षा केंद्र तथा 45 सहायक परीक्षा केंद्र हैं. इस वर्ष जिला में कुल 19409 विद्यार्थी उच्च माध्यमिक परीक्षा देंगे. इसमें से 9600 छात्र तथा 9809 छात्राएं हैं. इन दिनों परीक्षा की जोरदार तैयारी चल रही है.

जिला के 22 केंद्रों से प्रश्नपत्र दिये जायेंगे एवं परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इस बाबत उच्च माध्यमिक परीक्षा विभाग के जिला संयुक्त संयोजक सत्यकिंकर महतो ने बताया कि उच्च माध्यमिक के दौरान इस बार सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. पहली बार सभी परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. ताकि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गजट लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1:15 तक उच्च माध्यमिक परीक्षा आयोजित होगी इसके लिए जिला के विभिन्न क्षेत्र में अतिरिक्त अतिरिक्त बस व्यवस्था की साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट किया गया है. विद्यार्थी अगर अस्वस्थ होते हैं या दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा एवं अस्वस्थ होने पर स्वास्थ्य केंद्रों में ही इम्तिहान देने की व्यवस्था भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें