मानसून की बारिश के बीच धूमधाम से मनायी गयी दुर्गा पूजा
दुर्गा पूजा पंडालों में लग रहा दर्शनार्थियों का तांता प्रतिमाओं का विसर्जन, पगड़ी वितरण और रावण दहन कार्यक्रम ने बढ़ाया उत्सव का रंग सप्तमी से दशमी तक पूजा-अर्चना और कलश स्थापनाआसनसोल / बर्नपुर. दुर्गोत्सव के पावन अवसर पर सप्तमी से दशमी तक जिले के प्रमुख पूजा स्थलों में भव्य आयोजन किये गये. दामोदर नदी से पवित्र जल लाकर विभिन्न पूजा पंडाल और मंदिरों में कलश स्थापित किये गये. बर्नपुर टाउन पूजा, भारती भवन, शिवस्थान मंदिर, नीलकंठ मंदिर, नरसिंहबांध दुबेपाड़ा दुर्गा मंदिर, आम बागान दुर्गा मंदिर, आसनसोल महावीर स्थान मंदिर और ऊषाग्राम दुर्गा मंदिर सहित कई पंडालों में सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी.
इस दौरान महावीर दल अखाड़ा की ओर से खिलाड़ियों और अतिथियों के बीच पगड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. बर्नपुर के केंद्रीय अखाड़ा कमेटी शिवस्थान और 14 अखाड़ा कमेटियों के अलावा आसनसोल की 28 अखाड़ा कमेटियों ने भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया. श्रम विधि और न्याय मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में शिवस्थान सेंट्रल अखाड़ा में उपस्थित थे और उन्होंने अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.दशहरा पर रावण दहन और सीता स्वयंवर नाट्य
: दशहरा के दिन बर्नपुर के रिवरसाइड दुर्गा पूजा में रावण दहन और “सीता स्वयंवर” नाट्य मंचित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी निदेशक उमेंद्र पाल सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (विद्युत) पीके मिश्रा, मुख्य महा प्रबंधक (पॉवर) अजय शर्मा, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) विनीत रावल, मुख्य महा प्रबंधक (एसएमएस) जितेंद्र कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (आरएमएचपी) समीर दास, मुख्य महा प्रबंधक (यूएसएम) हेमंत पाठक और आइओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन उपस्थित थे.रिवरसाइड टाउनशिप में 1981 से आयोजित दुर्गा पूजा के इस वर्ष भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में रिवरसाइड पूजा समिति के पदाधिकारी मिथुन कुमार, आनंद साहू, समरेंद्र चक्रवर्ती, जयंत मंडल, राजेश गुप्ता और टाउनशिप के अधिकारी एवं उनके परिवारों ने योगदान दिया. रावण दहन और सीता स्वयंवर कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकार टाउनशिप के ही बच्चे थे, जिनमें आनंद कुमार राठोर, संतोष सिन्हा, अरविंद यादव, रवि सिंघल, पूनम सिंघल, पारुल राठोर, पूनम यादव और भूमिका सिन्हा शामिल थे. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्राचीन इतिहास, रामायण और पुरानों से परिचित कराना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

