दो साल पहले टूर कराने के नाम पर लिया था पैसा, न ही कराया टूर और न लौटाये पैसे कानूनी नोटिस भेजने के बाद भी नहीं मिला कोई जवाब रानीगंज. स्थानीय एनएसबी रोड, स्कूल मोड़ इलाके में स्थित चावरा कॉम्प्लेक्स के निवासी व प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार बजाज को नॉर्वे भ्रमण कराने के नाम पर कोलकाता, बेलघरिया इलाके की एक ट्रैवेल एजेंसी, अर्थ ट्रैवलर वॉयजर प्राइवेट लिमिटेड पर 11,13,368 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. डॉ बजाज पिछले दो वर्षों से ट्रैवेल एजेंसी के निदेशक अनिर्बान देव मन्ना से अपनी पैसे की मांग कर रहे हैं. एजेंसी न तो उन्हें टूर कराया और न ही पैसे लौटाये. 19 अगस्त 2025 को डॉ बजाज ने एजेंसी के निदेशक को उसके कार्यालय के आधिकारिक पते पर कानूनी नोटिस भेजा. जिसे किसी ने रिसीव नहीं किया. दरवाजा बंद है नोट के साथ नोटिस वापस आ गयी. जिसके उपरांत उन्होंने एजेंसी के निदेशक को आरोपी बनाकर रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर निदेशक अनिर्बान देव मन्ना के खिलाफ आइपीसी की धारा 420/406 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. मामला बीएनएस लागू होने से पहले का है, जिसके कारण आइपीसी की धारा जोड़ी गयी है. . पीड़ित डॉ. बजाज इलाके के एक जाने-माने चिकित्सक हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उक्त ट्रैवेल एजेंसी के निदेशक ने नॉर्वे टूर का एक आकर्षक पैकेज बताया. जिसके लिए आरटीजीएस और एनइएफटी के माध्यम से एजेंसी को 11,13,368 रुपये का भुगतान किया गया. लेकिन अबतक टूर नहीं कराया गया और न ही पैसे लौटाये गये. इस एजेंसी ने उन्हें मिस्र का टूर करवाकर उनका भरोसा जीता था. जिसके बाद नॉर्वे टूर का पैकेज दिया और सारा पैसा भुगतान करने के बाद गायब हो गया. पुलिस के अनुसार ऐसे कई संस्थाएं ठगी के धंधे के साथ जुड़ी हैं. पहले आकर्षक पैकेज देकर भरोसा जीतती हैं और फिर बाद में मोटी रकम लेकर गायब हो जाती हैं. मामले की जांच पुलिस कर रही है. जल्द आरोपी को पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

