जिले के गोविंदनगर बस स्टैंड पर हुई थी गोलीबारी
बांकुड़ा. शहर के गोविंदनगर बस स्टैंड पर लॉटरी विक्रेता लक्ष्मीकांत गोराई (26) की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने चार स्थानीय युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में बीरेन कर (28, राजग्राम), किरण रॉय उर्फ राजा (25, कृष्णनगर), रामप्रसाद कर्मकार उर्फ राहुल (20, चमारीबस्ती गोविंदनगर) और शुभम सहिस (20, कदमपाड़ा लोकपुर) शामिल हैं. शनिवार को बांकुड़ा सीजेएम कोर्ट में पेश करने पर चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया.हत्या की घटना व जांच
22 सितंबर की रात करीब 8:45 बजे लक्ष्मीकांत की हत्या बस स्टैंड पर हुई थी. मृतक की पत्नी की शिकायत पर बांकुड़ा थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. शुक्रवार रात पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. लक्ष्मीकांत की पहचान पुलिस रिकॉर्ड में एक कुख्यात अपराधी के रूप में थी और उस पर नशीले पदार्थों की बिक्री का आरोप पहले भी लग चुका था. आपराधिक गिरोहों में गुटबाजी की आशंका ः स्थानीय लोगों का मानना है कि नशीले पदार्थों के कारोबार को लेकर अपराधी गिरोहों के बीच विवाद में यह हत्या हुई है. बताया जाता है कि पुलिस की कड़ी निगरानी के चलते लक्ष्मीकांत हाल के दिनों में कुछ शांत था, जिसका फायदा उठा कर दूसरे गिरोह सक्रिय हो गये थे. नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर कब्जे को लेकर विवाद गहराया और उसी के चलते लक्ष्मीकांत की हत्या की गयी होगी. पुलिस और स्थानीय प्रतिक्रियापुलिस सूत्रों के दावे पर यकीन करें, तो घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ, जिससे अंदेशा है कि हत्या अकेले में की गयी. घटना के चार दिन बाद गिरफ्तारी होने से स्थानीय लोगों में संतोष है और उनका मानना है कि इससे इलाके में शांति लौट सकती है. पुलिस ने गिरोह संघर्ष और नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के पहलू से पड़ताल तेज कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

