6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायर्ड सीआइएसएफ जवान की बहादुरी बस में पकड़ लिया हथियारबंद व्यक्ति को

नशे की हालत में बस में सफर कर रहे है एक व्यक्ति पर संदेह होते ही सीआइएसएफ के पूर्व जवान व मुंगेर (बिहार) जिले के धरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहाचौकी गांव के निवासी शंकर चौधरी (67) ने अपनी सूझबूझ से कंडक्टर की मदद से उसे पकड़ लिया और जांच में उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की.

आसनसोल/बर्नपुर.नशे की हालत में बस में सफर कर रहे है एक व्यक्ति पर संदेह होते ही सीआइएसएफ के पूर्व जवान व मुंगेर (बिहार) जिले के धरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहाचौकी गांव के निवासी शंकर चौधरी (67) ने अपनी सूझबूझ से कंडक्टर की मदद से उसे पकड़ लिया और जांच में उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की. जिसे लेकर बस में काफी हंगामा होते ही सड़क पर तैनात ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी वहां पहुंचे और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी के पास से हथियार मिलने की पुष्टि होते ही कि उसे हीरापुर थाना ले जाया गया.

आरोपी ने अपना परिचय सोमनाथ दास उर्फ दुखु के तौर पर दिया है. वह रानीगंज थाना क्षेत्र के सियारसोल राजबाड़ी, धर्मतला मंदिर के पास रहता है. हथियार देखने के बाद पुलिस भी हैरान हो गयी. हथियार के सिलेंडर केस पर 3539 संख्या गोदी गयी है. दाईं ओर बॉडी (ट्रिगर के ऊपर) पर मेड इन यूएसए गोदा गया है. प्राथमिक जांच में यह हथियार लोकल मेड नही लगा और यह हथियार किसी सरकारी कर्मी का या फिर किसी व्यक्ति का लाइसेंसी हथियार माना जा रहा है. इसकी जांच के लिए हथियार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आर्म्स यूनिट को भेजा गया है. हीरापुर थाने के अवर निरीक्षक शुभाशीष बनर्जी की शिकायत पर दुखु के खिलाफ कांड संख्या 02/25 में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया और जांच अधिकारी अवर निरीक्षक देवव्रत घोष ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों की रिमांड मंजूर की. पुलिस आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह हथियार उसके पास कहां से आया है. खबर लिखे जाने तक उसने पुलिस को इस विषय में कुछ नहीं बताया है.

सीआइएसएफ के पूर्व जवान ने कैसे अपनी सूझबूझ से पकड़ा आरोपी को

पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर करीब सवा बारह बजे हीरापुर थाना क्षेत्र के चित्रा मोड़ के पास आसनसोल से बर्नपुर जा रही एक मिनी बस में काफी हंगामा होने की जानकारी मिलते ही वहां तैनात हीरापुर ट्रैफिक के प्रभारी प्रशांत माजी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और नजारा देखकर हैरान रह गये. पूछताछ में खुलासा हुआ कि सीआइएसएफ के पूर्व जवान श्री चौधरी को बस में सफर कर रहे एक यात्री पर कुछ संदेह हुआ, उसका बांया पैर कुछ अजीब तरीके से फूला हुआ था. जैसे घुटने के नीचे पैर में कुछ बांधकर ऊपर से पैंट पहना गया हो. श्री चौधरी ने कंडक्टर को बुलाकर इसकी जानकारी दी और पास के किसी पुलिस चौकी के पास बस रोकने को कहा. चित्रा मोड़ के पास पुलिस वाहन देखते ही बस को रोक दिया गया, इसी दौरान श्री चौधरी ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली और उसके पास से हथियार बरामद किया. पैर में वह हथियार बांधकर ले जा रहा था. ट्रैफिक विभाग के अधिकारी पहुंचे और बस से उक्त यात्री को पकड़ लिया और अपने साथ हीरापुर थाना ले गये. 67 वर्षीय सीआइएसएफ जवान श्री चौधरी की हिम्मत और सूझबूझ से हथियार के साथ एक अपराधी पकड़ा गया. उन्होंने पुलिस के साथ हीरापुर थाने में जाकर अपना बयान भी दर्ज कराया. जिसकी काफी सराहना हो रही है. पुलिस ने हीरापुर थाना क्षेत्र के रहमतनगर नया बस्ती इलाके के निवासी व बस कंडक्टर एन्युल आबेदिन खान का भी बयान दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. यह हथियार किसका है और आरोपी के पास कहां से आया, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel