आसनसोल. हाल के दिनों में शिल्पांचल में चोरों के आतंक से सभी की नींदें उड़ी हुई है. आधे घंटे के लिए भी घर में ताला बंद करके बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. बंद आवासों में चोरी की अधिकांश घटनाओं की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं होती. सालानपुर थाना इलाके में पिछले 28 दिनों के अंदर सात बंद आवासों में चोरी के मामले सामने आये, लेकिन सिर्फ एक मामले में ही प्राथमिकी दर्ज हुई. चोरों के इस आतंक से निपटने के लिए पुलिस की रणनीति के विषय में पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुव दास ने बताया कि पुलिस की गश्त बढ़ायी गयी है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर निगरानी तेज की गयी है. जीआरपी को भी साथ जोड़ा गया है. स्टेशन पर संदेहजनक स्थिति में किसी व्यक्ति के मिलने पर उसे रोका जायेगा. ‘पाहरा’ ऐप पर भी गतिविधि बढ़ायी जा रही है. बिना रेकी के ही दे रहे हैं कांड को अंजाम, हो जा रहे हैं फरार
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री दास ने बताया कि चोरी के एक मामले में बिहार से दो आरोपियों को पकड़ा गया था. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया था. इन आरोपियों ने बताया कि वे लोग दिहाड़ी काम के लिए इलाके में घूमते हैं. कहीं भी यदि उन्हें घर में ताला बंद दिखता है तो तुरंत वे लोग कांड को अंजाम दे देते हैं. कुछ स्थानीय चोर भी हैं, वे अपने इलाके में निगरानी करते हैं. खाली घर मिलने पर चोरी करते हैं. कई मामलों में पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद करके लौटाया है.पिछले 25 दिनों में एडीपीसी के किन-किन थानों में बंद आवास में चोरी की दर्ज हुई प्राथमिकी
एडीपीसी के 17 थाना इलाकों में 15 सितंबर से आठ अक्तूबर तक बंद आवास में चोरी की कुल 10 प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज हुई है. जिसमें सालानपुर थाने का सिर्फ एक मामला है.
15 सितंबर को कुल्टी थाना में बीसीसीएल के बंद आवास में चोरी की प्राथमिकी घर के मालिक मिंटू धीबर की शिकायत पर दर्ज हुई है.20 सितंबर को जामुड़िया थाने में चुरुलिया रायपाड़ा इलाके में बंद आवास के चोरी की प्राथमिकी रामा चट्टोपाध्याय की शिकायत पर दर्ज हुई.
21 सितंबर को हीरापुर थाने में रिवरसाइड टाउनशिप बर्नपुर रोड नंबर 3/ए, आवास संख्या सी/18/7 में चोरी की प्राथमिकी विवेक कुमार के शिकायत पर दर्ज हुई.24 अक्तूबर को सालानपुर थाने में सामडी इलाके में बंद आवास में चोरी की प्राथमिकी बांके बिहारी लाहा की शिकायत पर दर्ज हुई.
26 सितंबर को आसनसोल नॉर्थ थाना में रामकृष्ण डांगाल के एक आवास में चोरी की प्राथमिकी हेमंती प्रसाद की शिकायत पर दर्ज हुई.27 सितंबर को हीरापुर थाना क्षेत्र के राधानगर रोड इलाके में बंद आवास में चोरी की प्राथमिकी विकास चंद्रा के शिकायत पर दर्ज हुई.
दो अक्तूबर को जामुड़िया थाने में कुनुस्तोड़िया वैभवनगर कोलियरी इलाके में बंद आवास में चोरी की प्राथमिकी शांतनु मुखर्जी की शिकायत पर दर्ज हुई.दो अक्तूबर को चित्तरंजन थाना में स्ट्रीट नंबर-64, आवास संख्या 3बी में चोरी की प्राथमिकी मंटू पांडे की शिकायत पर दर्ज हुई.
छह अक्तूबर को आसनसोल नॉर्थ थाना में कल्ला हरिपद स्कूल इलाके के एक बंद आवास में चोरी की प्राथमिकी राजेंद्र ठाकुर की शिकायत पर दर्ज हुई.आठ अक्तूबर को हीरापुर थाने में रवींद्रनगर बमभोला कालीमंदिर इलाके के एक बंद आवास में चोरी की प्राथमिकी दीनानाथ पांडे की शिकायत पर दर्ज हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

