10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में मारपीट व छीनाझपटी के खिलाफ सड़क पर उतरे किन्नर

वह किन्नर बनकर असली किन्नरों के काम में बाधा डाल रहा है, और उनके साथ शारीरिक और मानसिक दुर्व्यवहार कर रहा है.

एक व्यक्ति पर लगाया, जनखों से मारपीट करने का आरोप

रानीगंज. अंडाल इलाके के कुछ किन्नरों ने बुधवार को रानीगंज थाना के सामने प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. उनका आरोप है कि मनोज डोम नामक एक व्यक्ति, जो खुद को किन्नर बताता है, उनके साथ मारपीट और छीनाझपटी कर रहा है. किन्नरों ने करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया.

क्या है पूरा मामला

किन्नर समुदाय की प्रमुख बिट्टन तिवारी ने आरोप लगाया कि रानीगंज का रहने वाला मनोज डोम दरअसल एक पुरुष है, जिसके दो बच्चे भी हैं. वह किन्नर बनकर असली किन्नरों के काम में बाधा डाल रहा है, और उनके साथ शारीरिक और मानसिक दुर्व्यवहार कर रहा है.उजाला तिवारी नामक एक और किन्नर ने बताया कि बुधवार को जब वे रानीगंज के कुमार बाजार में एक घर में बधाई लेने गए, तो मनोज डोम के 20-25 युवक आए और उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उनके मोबाइल फोन और गले की चेन तथा कान की बाली भी छीन ली.

पुलिस और तृणमूल नेता ने दिया आश्वासन

किन्नरों का कहना है कि उनके पास रानीगंज और आसपास के इलाकों में मांगने का अधिकार और लाइसेंस है, लेकिन मनोज डोम उनके काम में बाधा डाल रहा है.घटना की सूचना मिलने पर टीएमसी टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिट्टन तिवारी और उजाला तिवारी के साथ मिलकर रानीगंज थाना प्रभारी से बात की.रूपेश यादव ने आश्वासन दिया कि पुलिस सच्चाई के साथ खड़ी रहेगी और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि मनोज डोम से भी उसके किन्नर होने के सबूत पेश करने होंगे. रानीगंज थाना प्रभारी ने किन्नर समुदाय से भी लोगों पर जबरदस्ती न करने की अपील की.उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि पुनः अगर उनलोगों पर हमला होती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें,पुलिस मदद करेगी. किन्नर समुदाय के मुखिया ने बताया कि पुलिस और रूपेश यादव ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. इस मामले पर मनोज डोम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel