दुर्गापुर. पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने शहर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घटना को लेकर असंतोष जताया. घटना को लेकर रोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के लोग इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से स्तब्ध और शर्मिंदा हैं. यह घटना साबित करती है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सचमुच एक आपदा है. आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज, कस्बा लॉ कॉलेज की घटनाओं से लेकर दुर्गापुर के इस मेडिकल कॉलेज की यह घटना राज्य प्रशासन की रीढ़हीनता और अक्षमता को दर्शाती है. महिलाओं के खिलाफ हिंसा की लगातार हो रही घटनाओं में असली अपराधी छिपे हुए हैं, उन्हें सजा नहीं मिल रही है. राज्य की पुलिस मेला-खेल के समर्थकों, तृणमूल नेताओं और दिन भर अवैध रेत और कोयले की तस्करी में मदद कर रही है. फलस्वरूप इस राज्य को अपराध का स्वर्ग मानकर अपराधी महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लेकर हर तरह की सामाजिक बुराई करने का दुस्साहस कर रहे हैं, जो एक बहुत ही खतरनाक संकेत है. उन्होंने मांग करते हुए कहा हैं कि दुर्गापुर में हुई इस सामूहिक बलात्कार की घटना की तुरंत जांच पूरी की जाए और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. यदि इस संबंध में पुलिस और प्रशासन की जांच में कोई लापरवाही पायी जाती है, तो राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

