13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांसकोपा डकैती कांड का आठवां आरोपी अरेस्ट

एक्शन. दो कस्टम ऑफिसर के नेतृत्व में 40 लाख रुपये डकैती कांड में पुलिस है रेस

दुर्गापुर. बांसकोपा डकैती कांड के मामले में पुलिस ने शनिवार को अहमदाबाद से आठवें आरोपी कार्तिक झा को गिरफ्तार किया. स्थानीय अदालत में उसे पेश कर 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर दुर्गापुर अदालत में लाया जा रहा है. कार्तिक, कस्टम विभाग के निरीक्षक संदीप झा का करीबी है और इस कांड में शामिल था.

पहले गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

पुलिस ने अब तक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें छह आरोपी—संदीप झा, मोतीलाल विश्वास, सूरज प्रताप, संदीप पांडे, विकास जायसवाल और पवन कुमार साव—शुक्रवार को अदालत में चालान किये गये थे. इन सभी की टीआई परेड शनिवार को हुई थी. दुर्गापुर इलाके से एक अन्य सहयोगी विवेक श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया गया. पुलिस इस मामले की निगरानी खुद आयुक्त कर रहे हैं.

डकैती की घटना और जांच का विवरण

मालदा जिले में तैनात कस्टम निरीक्षक संदीप झा (35) और मोतीलाल विश्वास (39) ने सहयोगियों के साथ 12 सितंबर को भोर पौने पांच बजे एनएच-19 पर बांसकोपा टोल प्लाजा के पास एक वाहन को हथियार के बल पर हाईजैक कर उसमें मौजूद 40 लाख रुपये लूट लिये. इसके अलावा वाहन में सवार दो लोगों से 10 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और वाहन के कागजात भी ले लिए गए. शिकायतकर्ता पटेल हर्षद भाई ने 24 सितंबर को कांकसा थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर खुफिया विभाग की टीम को जांच का जिम्मा दिया और 24 घंटे के भीतर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब अन्य दो आरोपियों की भी टीआई परेड करायी जायेगी. पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर लूट की राशि की बरामदगी का प्रयास करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel