बदरीनाथ के जोशीमठ के पास पेड़ से लटका मिला शव दुर्गापुर. बुधवार को उत्तराखंड के बदरीनाथ के जोशीमठ के पास पेड़ पर फंदे से झूलता शव मिलने से सनसनी फैल गयी. खबर पाकर उत्तराखंड की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर जांच शुरूकर दी. मृत युवक की पहचान प्रतिम मजूमदार (28) के तौर पर की गयी है, जो पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्टील टाउनशिप स्थित एडिशन इलाके का रहने वाला था. प्रीतम का शव उत्तराखंड में मिलने को लेकर रहस्य बरकरार है. उत्तराखंड की पुलिस मौत के कारणों के बारे में जानकारी संग्रह में जुट गई है. प्रीतम की मौत की खबर पाकर दुर्गापुर में उसके परिजनों के होश उड़ गए. खबर मिलते ही प्रतिम के मामा फ्लाइट से उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रीतम का माता पिता के बीच तलाक होने के बाद बचपन से वह अपने दादा दिलीप दास के साथ दुर्गापुर स्टील सिटी के 17/37 एडिसन रोड में रहता था. जहां उसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रीतम सिटी सेंटर स्थित एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करने लगा था. दादा दिलीप दास ने बताया कि प्रीतम 4 मई को नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए घर से कोलकाता जाने के लिए निकला था . 11 मई को प्रीतम से फोन पर आखिरी बार बात हुई थी. जब उनसे पूछा गया कि वह कहां हैं, तो प्रीतम ने कहा कि वह कोलकाता में हैं. लेकिन उसके बाद मंगलवार उत्तराखंड पुलिस से फोन आया कि पश्चिम बंगाल के प्रीतम का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है .पुलिस ने घटनास्थल से उसके कपड़े, दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किया. ये सारी चीजें एक बैग में थे . प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान प्रीतम मजूमदार की गई. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि प्रीतम ने आत्महत्या की है. प्रीतम की मौत को लेकर रहस्य बरकार है. प्रीतम बहन का सवाल था कि अगर प्रीतम आत्महत्या करने वाला था, तो वह इतनी दूर क्यों गया? एडिसन रोड निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता देबाशीष बोस ने कहा कि प्रीतम बहुत अच्छा लड़का था. वह मानसिक तौर पर बहुत सुदृढ़ युवक था. उसकी मौत आत्महत्या हैं की कुछ और प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है