आसनसोल.
प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला में जानेवाले यात्रियों के लिए आसनसोल रेलवे स्टेशन पर पहली बार टिकटों की बिक्री पर पाबंदी लगाने की तैयारी की गयी है. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि 18 और 21 फरवरी को आसनसोल स्टेशन से कुंभ विशेष ट्रेन छूटेगी. इस ट्रेन में चार जनरल बोगी होंगे. आधिकारिक तौर पर हर बोगी में 108 यात्रियों के बैठने की जगह होती है. महाकुंभ के दौरान इस ट्रेन में सीट से तीन गुना अधिक (1500) टिकट देने के बाद काउंटर पर टिकट देना बंद कर दिया जाएगा. अपर मडंल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ न मचे, इसे लेकर जनरल बोगी के यात्रियों को स्टेशन के बाहर रूकने की व्यवस्था की गयी है. ट्रेन दो नम्बर प्लेटफॉर्म से खुलेगी. ऐसे में यात्रियों को लाइन में लगाकर बोगी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आरपीएफ जवानों की होगी. जिसके लिए भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा. इसबीच आसनसोल से प्रयागराज होकर जानेवाली दो स्पेशल ट्रेनों के अलावा तीन वीकली ट्रेन भी है. इन सभी ट्रेनों के लिए व्यवस्था एक ही रहेगी. सोमवार को आसनसोल स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री गुप्ता ने ये बाते कहीं. गौरतलब है कि कुंभ जाने को लेकर लोगों का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है. यहां जाने के लिए सबसे आसान और किफायती माध्यम भारतीय रेल की सवारी है. सड़क मार्ग पर सैकड़ों किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है. ऐसे में गाड़ी लेकर जानेवाले अधिकांश लोग भी रेलवे से ही यात्रा करना सुरक्षित मानकर ट्रेन से जा रहे हैं. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे प्रबंधन की तैयारियों पर सवालिया निशान लग गया है. इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर सभी रेलवे मंडल हाइअलर्ट पर है. 26 फरवरी शाही स्नान के साथ महाकुंभ का समापन होगा. इसबीच आसनसोल रेलवे स्टेशन से 18 और 21 फरवरी को दो कुंभ स्पेशल ट्रेन और 20, 22 व 23 फरवरी को नियमित वीकली ट्रेन है, जो प्रयागराज होकर जाएगी.इन ट्रेनों में यात्रियों के चढ़ने के दौरान भगदड़ न मचे, इसे लेकर रेलवे प्रबंधन ने अनोखी तैयारी की है. आसनसोल के इतिहास में पहलीबार है, प्रयागराज होकर जानेवाली इन ट्रेनों के जनरल बोगी में चढ़ानेवाले यात्रियों को स्टेशन के बाहर रुकने की व्यवस्था की गयी है और 1500 से अधिक यात्रियों को टिकट नहीं दिया जाएगा. जो पहले आएंगे वो पहले ट्रेन में चढ़ पाएंगे. यात्रियों को धूप से बचाने के लिए बाहर अस्थायी पंडाल लगाया जाएगा. पेयजल की भी व्यवस्था यहां होगी. रविवार को सप्ताहित मुंबई एक्सप्रेप ट्रेन के जनरल बोगी में चढनेवाले यात्रियों को भी स्टेशन के बाहर रोका गया था. अंतिम समय में भगदड़ की स्थिति बन गयी थी, लेकिन आरपीएफ के जवानों ने स्थिति को संभाल लिया. ऐसी घटना पुनः न हो, इसे लेकर सोमवार को समीक्षा की गयी और नई रणनीति तैयार हुई.
पांच कौन-कौन सी ट्रेन, कब-कब रवाना होगी प्रयागराज के लिए, जिसके लिए है अनोखी तैयारी
महाकुंभ के लिए आसनसोल से 18 और 21 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन सुबह सवा ग्यारह बजे खुलेगी. यह ट्रेन आसनसोल से टुंडला तक जाएगी. इसमें कुल चार जनरल बोगी होगी. 20 फरवरी को पारसनाथ एक्सप्रेस, 22 फरवरी को आसनसोल अहमदाबाद एक्सप्रेस और 23 फरवरी को आसनसोल मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन है. यह तीनों वीकली ट्रेन है, जो प्रयागराज होकर जाएंगी और तीनों का आसनसोल से खुलने का समय रात 7: 40 बजे है. 26 फरवरी कुंभ के समापन तक यही पांच ट्रेन आसनसोल से रवाना होगी. जिसे लेकर रेलवे प्रबंधन की अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है.
रविवार को आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ने को जुटे तीन हजार यात्री
रविवार को आसनसोल मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में चढ़ने के लिए तीन हजार लोगों की भीड़ जुटी थी. जो अंतिम समय में बेकाबू हो गयी. इस ट्रेन में भी चार ही जनरल बोगी थी. अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता ने कहा कि ढ़ाई हजार यात्रियों को सही तरीके से प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करा दिया गया. अंतिम बजे पांच सौ लोगों के बीच ठेला-ठेली होने लगी, जिसे नियंत्रण कर लिया गया. ऐसी स्थिति आगामी पांच ट्रेनों में न हो इसे लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है. जो पहले आएंगे, वो पहले जाएंगे. ब्लॉक बनाकर लोगों को बैठाया जाएगा. एक-एक करके छोड़ा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है