दुर्गापुर. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, शहर में राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. रविवार को शहर के 16 नंबर वार्ड के अंतर्गत झंडाबाग स्थित बागान पाड़ा इलाके में तृणमूल कांग्रेस का झंडा गंदे नाले में फेंके जाने को लेकर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच विवाद हो गया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
झंडा फेंकने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
दोनों दलों के समर्थक एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. तृणमूल की ओर से बताया गया कि इलाके में सभा को लेकर पार्टी का झंडा लगाया गया था. आरोप है कि भाजपा के कुछ लोगों ने रात के अंधेरे में तृणमूल का झंडा उतारकर गंदे नाले में फेंक दिया.तृणमूल नेताओं की चेतावनी
तृणमूल के पूर्व वरिष्ठ नेता पल्लब नाग और सुशील चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता चाहें तो आधे घंटे में विरोध कर सकते हैं, लेकिन पार्टी गंदी राजनीति में विश्वास नहीं करती. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा संगठन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा.भाजपा का पलटवार
जिला भाजपा प्रवक्ता सुमंत मंडल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल के भीतर गुटबाजी चल रही है. उनके अनुसार, तृणमूल के लोगों ने ही अपने झंडे नाले में फेंके हैं और भाजपा को बदनाम करने के लिए आरोप लगाये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

