गांव में डटी स्वास्थ्य विभाग की टीम पुरुलिया. जिले के पुंचा थाना क्षेत्र के ध्वनि गांव में डायरिया फैलने से अफरा-तफरी मच गयी. शुक्रवार को गांव के 13 लोगों को दस्त व पेटदर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और इलाज शुरू किया. सभी प्रभावित लोगों को दवाइयां देकर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों को डायरिया की शिकायत हुई, वे अब स्थिर हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अस्थायी मेडिकल कैंप लगाया है और टीम लगातार निगरानी कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पानी के दूषित होने की आशंका है. पानी उबाल कर पीने की सलाह स्थिति नियंत्रण में: ग्रामीणों को किसी भी प्रकार के पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और नए मरीजों की कोई सूचना नहीं मिली है. विभाग ने कहा कि एहतियातन अगले कुछ दिनों तक मेडिकल टीम गांव में तैनात रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

