भाजपा और कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ सड़क जाम और उग्र प्रदर्शन किया
दुर्गापुर. मेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस की ओर से अस्पताल और थाना परिसर के सामने प्रदर्शन किया गया, जबकि भाजपा ने शहर के पियाला मंदिर के पास जीटी रोड पर उग्र प्रदर्शन किया.भाजपा का प्रदर्शन और सड़क जाम
भाजपा प्रदर्शन में पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, पुरुलिया के पूर्व सांसद ज्योतिर्मय महतो, विष्णुपुर इंडस के विधायक निर्मल धारा, दुर्गापुर के विधायक लखन घूरई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक घंटे तक जीटी रोड जाम रखा, मुख्यमंत्री का इस्तीफा और न्याय की मांग करते हुए पुतला दहन एवं टायर जलाए. महिला समर्थकों ने सड़क पर लेटकर नारे लगाये, जिससे आसनसोल और वर्दमान दोनों मार्गों पर आवागमन घंटों बाधित रहा.पुलिस कार्रवाई और नेताओं की हिरासत
सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने आयी पुलिस के साथ झड़प हुई. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए ज्योतिर्मय महतो, निर्मल धारा और दर्जनों अन्य नेताओं को हिरासत में लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

