आसनसोल. जिला में विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2025 के ‘सेरा प्रतिमा’ श्रेणी में आसनसोल महकमा के आयोजकों का वर्चस्व रहा. यहां की तीन पूजा कमेटियां इस श्रेणी में अव्वल रही, दुर्गापुर महकमा के किसी पूजा कमेटी को इस श्रेणी में जगह नहीं मिली.
विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2025 में ‘सेरा प्रतिमा’ का विवरण
1. रवींद्र नगर उन्नयन समिति ने इसबार कुमारटुली के कारीगरों से प्रतिमा बनवायी है. यहां की प्रतिमा मां के एक अलग रूप को दर्शा रही है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इस मूर्ति की सबसे ज्यादा हो रही है.
2. कल्याणपुर आदि दुर्गापूजा कमेटी ने बांकुड़ा के कलाकारों से इसबार मां की मूर्ति बनवायी है. यहां मां के एक अनोखे रूप को दर्शाया गया है. यहां मां की प्रतिमा लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी चर्चा है.
3. राधानगर रोड एथेलेटिक क्लब के आयोजन में मां की मूर्ति पारंपरिक ढाकेर साज के साथ एक चाला में है. यहां की प्रतिमा इसबार लोगों को काफी आकर्षित किया है. लोगों की भारी भीड़ जुट रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

