19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव तस्करी में रेलपार हाजीनगर से दबोचा गया दंपती, ले जाया गया कोलकाता

गरीब लड़कियों की शादी कराने के बहाने गोरखधंधा, सीबीआइ की पड़ी रेड

आरोपी दंपती मोहम्मद बिलाल व रानी खातून सीबीआइ की गिरफ्त में आसनसोल. आसनसोल के रेलपार हाजीनगर क्षेत्र में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ ने मानव-तस्करी के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए एक दंपती को गिरफ्तार किया, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों की शादी कराने के नाम पर उन्हें अलग-अलग जगहों पर बेच दिया करता था. सीबीआइ के अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ हाजीनगर स्थित एक घर में छापेमारी की और मानव तस्करी में लिप्त रानी खातून व मोहम्मद बिलाल नामक दंपती को गिरफ्तार कर कोलकाता ले गयी. आरोप है कि यह दंपति क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में गरीब व आर्थिक रूप से विपन्न परिवार की लड़कियों को शादी कराने के नाम पर अपने कब्जे में लेता और ग्राहकों को मोटी रकम के बदले बेच दिया करता था. मामला वर्ष 2024 में बर्दवान में हुई एक शादी के बाद सामने आया, जहां रेलपार की एक लड़की का इस गिरोह के माध्यम से विवाह कराया गया था. मात्र दो-तीन दिनों बाद उसे किसीअन्य व्यक्ति को बेच दिया गया. पीड़िता किसी तरह भागकर रायना थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया, परंतु कार्रवाई ना होने पर कोलकाता हाइकोर्ट में याचिका दायर की. अदालत ने गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा. पीड़िता से मिली जानकारी के आधार पर योजना बना कर सीबीआइ ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उत्तर थाने पहुंच गये, ताकि वे अपने घर की लापता बेटियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. लोगों में आक्रोश है और उनका कहना है कि रेलपार इलाके में ड्रग्स और मानव तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. स्थानीय लोगों ने ऐसे अपराधियों को खोज कर इलाके से बाहर करने का संकल्प लिया है. गिरफ्तार दंपती को सोमवार को कोर्ट में पेश कर सीबीआइ कस्टडी में लेने की अपील करेगी. सीबीआई कस्टडी मे आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करेगी. अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह काफी बड़ा है और अब तक कई लड़कियों को शादी के नाम पर बेचा जा चुका है. रेलपार की फरीदा नाज ने भी एक दर्दनाक कहानी साझा किया. बताया कि ओके रोड नूरानी मस्जिद इलाके की रहनेवाली उनकी रिश्तेदार नूरजहां खातून भी बीते नौ वर्षों से लापता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसकी भी शादी के बहाने इस सिंडिकेट ने बिक्री कर दी. नूरजहां की तलाश में वर्षों लगे रहे. पर कोई सुराग नहीं मिला. गौरतलब है कि रेलपार के बालू मैदान, मक्खू मुहल्ला, हाजीनगर और बाबू तालाब इलाकों में मानव तस्करी का संगठित नेटवर्क सक्रिय है. साथ ही लव जिहाद के कई मामले भी यहां सामने आ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel