जामुड़िया. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.पिछले कुछ दिनों से जामुड़िया के विभिन्न इलाकों में पानी की कमी के चलते लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर चुरुलिया पंचायत क्षेत्र के निवासियों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. चुरुलिया से दोमहानी और जामुड़िया को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क को सहपाड़ा और गोराई पाड़ा की महिलाओं ने अवरुद्ध कर दिया. उनका आरोप है कि पिछले कई दिनों से उन्हें पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. निवासियों का कहना है कि उन्होंने पानी की समस्या के बारे में कई बार पंचायत प्रधान को सूचित किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. सड़क जाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगे. मामले पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि दामोदर नदी पर जल परियोजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिससे जलापूर्ति बाधित है. विधायक के अनुसार, प्रशासन ने फिलहाल टैंकरों के माध्यम से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बरसात का मौसम खत्म होने और नदी का जलस्तर कम होने के बाद पाइपलाइन की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा, जिससे पूरे इलाके में पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

