13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव तस्करी को लेकर रेलपार हाजीनगर में सीबीआइ की जगह-जगह छापेमारी

मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी दंपती रानी खातून व मोहम्मद बिलाल को साथ लेकर केंद्रीय एजेंसी की टीम ने रेलपार हाजीनगर के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की.

रायना थाना क्षेत्र से हुआ मामले का खुलासा, हाइकोर्ट के आदेश पर हो रही सीबीआइ जांच आसनसोल. बुधवार को मानव तस्करी के मामले की जांच के क्रम में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की टीम ने आसनसोल के रेलपार हाजीनगर इलाके में जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया. मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी दंपती रानी खातून व मोहम्मद बिलाल को साथ लेकर केंद्रीय एजेंसी की टीम ने रेलपार हाजीनगर के विभिन्न स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आरोपी दंपती के साथ व उसकी निशानदेही पर इलाके के विभिन्न स्थानों में सीबीआइ टीम ने जाकर तलाशी अभियान चलाया. हाजीनगर के विभिन्न स्थानों पर टीम की दबिश से खलबली मच गयी. आरोपी है कि उक्त दंपती, गरीब परिवार की लड़कियों की शादी कराने के नाम पर मिलता और झांसे में लेकर लड़कियों को मोटी रकम के बदले बेच दिया करता था. सनद रहे कि यह मामला वर्ष 2024 में बर्दवान में एक शादी से जुड़ा है. रेलपार की एक लड़की को इस गिरोह के माध्यम से शादी के बाद दो-तीन दिनों में ही बेच दिया गया था. पीड़ित लड़की किसी तरह भाग कर रायना थाने पहुंची और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी. स्थानीय पुलिस से मदद नहीं मिलने पर उसने कलकत्ता हाइकोर्ट में अपील की. उसके बाद हाइकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी. पीड़िता से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआइ ने अभियान चला कर आरोपी दंपती को कुछ दिन पहले रेलपार हाजीनगर स्थित ठिकाने से दबोचा है. रविवार की छापेमारी के दौरान रेलपार के विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में लोग आसनसोल उत्तर थाने के बाहर जमा हो गये. इस घटना के बाद उन्होंने ने भी अपनी-अपनी लापता बेटियों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि रेलपार इलाके में नशीले पदार्थों व मानव तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. यहां के लोगों ने ऐसे अपराधियों को रेलपार इलाके से निकाल फेंकने का संकल्प लिया है. गिरफ्तार दंपती को जल्द ही हाइकोर्ट में पेश किया जायेगा. सीबीआइ को उम्मीद है कि आरोपी दंपती से पूछताछ के बाद एक बड़े रैकेट का खुलासा होगा. यह भी आशंका है कि इस गिरोह ने अब तक कई लड़कियों को बेच दिया है. हाजीनगर की निवासी फरीदा नाज़ की रिश्तेदार नूरजहां खातून नौ साल से लापता है. कहा जा रहा है कि शादी का झांसा देकर उसे भी इसी गिरोह ने बेच दिया था. सूत्रों के दावे पर यकीन करें, तो रेलपार के बालू मैदान, मक्खू मोहल्ला, हाजीनगर व बाबू तालाब इलाकों में मानव तस्करी का संगठित गिरोह कई वर्षोंं से सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel