14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल के विजया सम्मेलन में संगठन मजबूत करने का आह्वान

कार्यक्रम में राज्य के श्रम विधि एवं न्याय मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

मंत्री मलय घटक बोले – 2026 में तृणमूल कांग्रेस बनायेगी चौथी बार सरकार

आसनसोल/बर्नपुर. आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को संप्रीति हॉल में विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य के श्रम विधि एवं न्याय मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ तृणमूल के प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासु, जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, विधायक हरेराम सिंह, उपमेयर अभिजीत घटक, ब्लॉक अध्यक्ष पुर्णेंदु चौधरी, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, महिला मोर्चा अध्यक्ष कहकशा रियाज, पार्षद अशोक रुद्र, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, एमएमआइसी मानस दास सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए.

कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ काम करने की अपील

विजया सम्मेलन में मंत्री मलय घटक ने कहा कि यह अवसर कार्यकर्ताओं से संवाद और एकता को मजबूत करने का है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करने का आह्वान किया. घटक ने विश्वास जताया कि तृणमूल कांग्रेस चौथी बार राज्य में सरकार बनायेगी और ममता बनर्जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगी. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग और एकजुटता जरूरी है.

दुर्गापुर दुष्कर्म मामले पर सख्त रुख

दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले पर जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस प्रशासन को साफ निर्देश दिया है कि किसी भी आरोपी को बख्शा न जाये. उन्होंने बताया कि अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इस अवसर पर आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से रवींद्र भवन में भी विजया सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मंत्री मलय घटक, जिला कमेटी के पदाधिकारी और उत्तर विधानसभा के पार्षदों समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel