11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरुडीहा के व्यापारी के अपहरण कांड में बुदबुद पुलिस ने दबोचे 5 आरोपी, असलहे व गाड़ियां जब्त

अपहरण के 13 दिनों बाद पुलिस ने जब्त किये एक लाख 12 हजार नगदी, कई असलहे व दो वाहन

आरोपियों के पास से एक आग्नेयास्त्र, दो राउंड गोली, दो मैगजीन, एक धारदार हथियार व पांच सेलफोन जब्त दुर्गापुर व कांकसा के निवासी हैं आरोपी, जिनमें दो बीटेक और एक इसीएल में कार्यरत न्यायिक हिरासत में भेजे गये सभी आरोपी पानागढ़. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के तहत बुदबुद थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाइपास से बिरुडीहा के व्यापारी के अपहरण के 13 दिनों बाद पुलिस ने मामले में घातक आग्नेयास्त्र, अन्य असलहों और दो गाड़ियों के साथ पांच आरोपियों को दबोच लिया. सभी आरोपी दुर्गापुर व कांकसा के रहनेवाले हैं, जिनमें दो बीटेक व एक इसीएल का कर्मचारी बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक आग्नेयास्त्र, दो राउंड गोली, दो मैगजीन, एक धारदार हथियार, पांच सेलफोन, एक बाइक, एक कार और एक लाख 12 हजार नगद जब्त किये हैं. यह जानकारी रविवार को एडीपीसी के डीसीपी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने यहां बुदबुद थाने में दी. बताया कि कांकसा थाना क्षेत्र के बिरुडीहा के निवासी व्यापारी जयंत गड़ाई के अपहरण कांड में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके नाम अभिजीत चक्रवर्ती, सुप्रिय खवास, संजीव विश्वास, सोहम चटर्जी और बिमलेश ठाकुर बताये गये हैं. डीसीपी-ईस्ट ने आगे बताया कि गत 10 जनवरी को पानागढ़ बाइपास से बिरुडीहा के व्यापारी जयंत गड़ाई को अगवा कर लिया गया था. उसके बाद परिवार से करीब 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. बाद में अपहर्ता छह लाख रुपये की फिरौती लेने पर राजी हुए. फिर आरोपियों ने फिरौती की यह रकम लेकर बंधक व्यापारी जयंत गोड़ाई को घायलावस्था में सड़क के किनारे छोड़ दिया था. उसके उपरांत जयंत बुदबुद थाने गये, जिनकी शिकायत पर अपरहण के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी. छूटे व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि गत 10 जनवरी को पांच से छह बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया था. उनसे मारपीट की गयी थी. बाद में उन्हें छोड़ने के बदले परिवार से करीब छह लाख रुपये की फिरौती ली गयी थी. हालांकि उनका अपहरण किसने किया, इसकी सटीक जानकारी वह नहीं दे सके थे. घटना की विभिन्न स्रोतों व पहलुओं से सघन जांच करते हुए बुदबुद थाने की पुलिस ने संभावित स्थलों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लगभग 13 दिनों बाद अपहरण के मामले का पटाक्षेप कर दिया. आरोपियों के साथ ही उनके पास से जब्त जिंदा कारतूस के साथ आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, पांच सेलफोन और एक बाइक व कार को पुलिस ने बुदबुद थाने में संवाददाताओं को दिखाया. सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. लॉकअप में आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस यह जानने में लगी है कि अपहरण कांड में उनके साथ क्या कुछ और लोग थे. यदि थे, तो वे लोग कहां हैं. अपहरण कांड के आरोपियों में दो के बीटेक पास होने और एक के इसीएल में नौकरीशुदा होने की पुष्टि करने में पुलिस लगी है. बुदबुद थाने में घटना की जानकारी दिये जाते समय कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी मनोजीत धर व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel