9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा युवा मोर्चा नेता अभिक मंडल गिरफ्तार

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव अभिक कुमार मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी

नबान्न अभियान के बाद पुलिस कार्रवाई पर भाजपा का विरोध रानीगंज. आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक साल पहले हुई महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के खिलाफ आयोजित 9 अगस्त के नबान्न अभियान के बाद पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में रानीगंज के भाजपा युवा मोर्चा के नेता अभिक मंडल को गिरफ्तार किया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव अभिक कुमार मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी और सोमवार को हावड़ा पुलिस उन्हें रानीगंज से गिरफ्तार कर हावड़ा ले गयी.

गिरफ्तारी पर भाजपा का प्रदर्शन

इस घटना के प्रतिवाद में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पंजाबी मोड़ फांड़ी पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. आसनसोल के युवा भाजपा नेता अरिजीत राय ने इस गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा को पहले ही आशंका थी कि 9 अगस्त के अभियान से डरकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार इस तरह की कार्रवाई करेगी. उन्होंने ममता बनर्जी पर पुलिस का इस्तेमाल कर सत्ता में बने रहने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

अरिजीत राय ने कहा कि हालांकि अभी उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर पुलिस अभिक मंडल की गिरफ्तारी का कोई संतोषजनक कारण नहीं बताती है, तो भाजपा कार्यकर्ता तेज आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने वामपंथी सरकार के 34 साल के शासन की तुलना करते हुए कहा कि टीएमसी भी उसी तरह पुलिस का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी. झड़प और पुलिस कार्रवाई ः जब हावड़ा पुलिस की टीम अभिक मंडल को गिरफ्तार करने पंजाबी मोड़ फांड़ी पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि टीएमसी के इशारे पर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. काफी मशक्कत के बाद हावड़ा पुलिस अभिक मंडल को ले जाने में सफल रही. इस दौरान पंजाबी मोड़ फांड़ी में भाजपा नेता अपूर्व रॉय, अभिजीत मंडल, उपासना उपाध्याय, आशा शर्मा, शमशेर सिंह और अभिक मंडल की बहन अनुश्री मंडल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel