बर्दवान/पानागढ़. गुरुवार को पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के काजीडांगा मोड़ इलाके में तेज गति से जा रही यात्री बस से एक बाइक की टक्कर हो गयी, जिससे उसके चालक की मौत हो गयी. जबकि बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गयी. इससे उसमें सवार 10 यात्री जख्मी हो गये. सवार लोगों की चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग बचाव कार्य में जुट गये. फिर पुलिस भी वहां पहुंची और बुरी तरह जख्मी बाइकर और अन्य बस यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बाइक चालक को मृत करार दिया. उसका नाम प्रदीप सेन(33) बताया गया है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया गया है कि प्रदीप सेन मेमारी थाना क्षेत्र के सतगछिया चक नारायण इलाके का निवासी था. यात्रियों को लेकर बस सतगछिया से मेमारी जा रही थी. लेकिन उसके पहले सामने से आये बाइक चालक से बस की टक्कर हो गयी. अस्पताल में दो घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

