आरोपी का पिता गिरफ्तार
दुर्गापुर. लड़की का अपहरण कर उसे भगा लाने के आरोप में बिहार के समस्तीपुर की पुलिस ने अभियुक्त के पिता पानागढ़ बाजार निवासी कैलाश यादव (50) को गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर उसे पांच दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस बिहार रवाना हो गयी. आरोपी के खिलाफ समस्तीपुर के हसनपुर थाने में लड़की के घरवालों ने कांड संख्या119/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2)/96 /3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभियुक्त हसनपुर थाना क्षेत्र के मौजी वार्ड नंबर 14 का रहने वाला है. अभियुक्त के परिजन बिहार के अलावा पानागढ़ बाजार के शारदा पल्ली स्थित रेल लाइन इलाके में रहते हैं. अभियुक्त युवक बिहार से लड़की का अपहरण कर पानागढ़ लाया था. आरोप है कि अभियुक्त को पानागढ़ से भगाने में उसके परिजनों ने सहयोग किया है. जिसके आधार पर अभियुक्त के पिता को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

