दुर्गापुर.
दुर्गापुर के बी -जोन फांड़ी की पुलिस ने चोरी की चांदी को गला कर उसे जौहरी के पास बेचने के मामले में विजय देबनाथ नामक एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. इसके पहले मामले में पुलिस दुकान के कर्मचारी अंकित चक्रवर्ती (21) और प्रकाश बाउरी(23) को गिरफ्तार कर रिमांड में ले चुकी है. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि विजय देबनाथ की ज्वेलरी की दुकान है. आरोप है कि चोरी का माल विजय देबनाथ ने खरीदा था. इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सोने-चांदी को गला कर गहना बाजार में खपाने के गोरखधंधे के मुख्य आरोपी को पकड़ने को जगह-जगह छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है