दुर्गापुर.
बुधवार को कोकओवन थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) मुख्यालय के बाहर तृणमूल ट्रेड यूनियन समर्थित एसबीएसटीसी एम्प्लॉइज एसोसिएशन और एसबीएसटीसी कॉन्ट्रैक्टर वर्कर्स यूनियन ने रिले धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. इससे पहले कर्मचारियों ने इलाके में रैली निकाली, जो विभिन्न रास्तों से होकर धरना मंच तक पहुंची. रैली व धरना में बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारी मौजूद रहे.वेतन व सुविधाओं से वंचित कर्मचारियों में रोष
यूनियन के राज्य संयोजक प्रताप बोस और अन्य नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के अधीन संचालित एसबीएसटीसी में एजेंसी के माध्यम से अस्थायी रूप से नियुक्त किए गए चालक और कंडक्टर वेतन और अन्य सुविधाओं से लगातार वंचित हैं. उनके अनुसार राज्य के अन्य डिपो में स्थिति अलग है, जबकि दुर्गापुर डिपो में प्रबंधन की उदासीनता के कारण भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.प्रबंधन को चेतावनी
नेताओं ने कहा कि समस्या को लेकर कई बार शिकायत देने के बावजूद प्रबंधन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है. यूनियनों ने स्पष्ट किया कि यदि प्रबंधन ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलन शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

